अलीराजपुर:तालाब फलिया व उमराली रोड पर हुई नकबजनी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
Monday, December 30, 2024
Edit
आरोपी को गिरफ्तार कर चुराया गया मश्रुका किया जप्त,एमजी रोड पर हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग द्वारा ही की गई थी उक्त चोरियां
अलीराजपुर-पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि थाना अलीराजपुर क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 27.12.2024 को फरियादी सचिन पिता दिलीप योगी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि फरियादी के घर में से वन प्लस कंपनी की एलईडी टीवी व उसके पडोसी की गुमटी में से एक सेमसंग कंपनी की एलईडी टीवी कंपनी की चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 730/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा फरियादी निर्मल पिता श्यामसुन्दर सोमानी द्वारा भी थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि फरियादी की उमराली रोड की दुकान का रात में पतरे तोडकर दुकान के अन्दर गल्ले में रखे 30000 रूपये चुरा ले गये, जिसकी रिपोर्ट पर भी अपराध क्रं. 731/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर अनुसंसधान में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि कस्बा अलीराजपुर मे लगातार हो रही चोरी की वारदातें निश्चित ही पुलिस के लिये चुनौती बना हुआ था। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल व उप पुलिस अधीक्षक बी.एल. अटोदे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अलीराजपुर सोनू सिटोले के अधीनस्थ टीम गठीत की गई । उक्त टीम के द्वारा विवेचना के दौरान आये साक्ष्यों के आधार पर आरोपी आरोपी रमेश पिता मांगु चौहान उम्र 36 साल निवासी ग्राम खुटाजा थाना आम्बुआ, जेनु पिता सबलसिंह चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खुटाजा, फिरोज पिता उस्मान शाह उम्र-22 वर्ष निवासी वालपुर व आलम पिता नुकसिंह अजनार उम्र 22 वर्ष निवासी बडा ईटारा थाना आम्बुआ को गिरफ्तार कर मनोवैज्ञानिक रुप से पुछताछ की गयी । पुछताछ के दौरान आरोपी रमेश पिता मांगु, आरोपी जेनु पिता सबलसिंह खुटाजा, फिरोज पिता उस्मान शाह निवासी वालपुर व आरोपी आलम पिता नुकसिंह अजनार निवासी बडा ईटारा द्वारा उक्त दोनों वारदातों को कबूल किया गया व उक्त दोनों अपराधों में चोरी गयी वन प्लस कंपनी की एलईडी व सेमसंग कंपनी की एलईडी टीवी व उमराली रोड पर हुई चोरी के 3500/- (तीन हजार पांच सौ रूपये ) जप्त किये गये । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सोनू सिटोले थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रताप डाँगी, सउनि जयेन्द्र नायक, प्रआर सुनिल डुडवा, आर गंगाराम, आर नागरसिंह, मआर रीना मण्डलोई का सराहनीय योगदान रहा।