इंदौर:विधिदर्शन द्वारा आयोजित की गई वाद – विवाद प्रतियोगिता
Monday, December 30, 2024
Edit
इंदौर-विधि दर्शन के "द सोशल नेक्सस" द्वारा 'अंबेडकर के सपनों का भारत: हकीकत या एक अधूरी कल्पना' विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में किया गया । विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों ने इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सागर चौकसे -डायरेक्टर, शासकीय डेंटल कॉलेज, इंदौर एवं विशेष अतिथि अभिजीत सिंह राठौर,शासकीय अधिवक्ता, जिला व सत्र न्यायालय, इंदौर , आलोक कुशवाह,अधिवक्ता उच्च न्यायालय, इंदौर, अमन पाटीदार,संस्थापक कोचिंग संस्थान- "लीगल ओम",इंदौर, प्रो. नरेंद्र देव शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर के प्राचार्य उपस्थित रहे। निर्णयक के रूप में अधिवक्ता बृजेंद्र धाकड़, अधिवक्ता कुणाल भंवर,अधिवक्ता वरुण मिश्रा उपस्थित हुए।
सभी अतिथियों का स्वागत तुलसी के पौधे देकर सम्मानित किया | चौकसे जी ने बताया कि अंबेडकर जी का सपना सिर्फ जातिवाद हटाना नहीं था बल्कि समाज में सबको समान अधिकार दिलाना था। आज हम संवैधानिक रूप से स्वतंत्र हो गए परंतु रूढ़िवादी सोच से आजाद होकर समाज से भेदभाव हटाना होगा । ऐसी की हवा ले रहे मंत्री को और हमारे शहर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मचारी को एकदृष्टि से देखना चाहिए। अभिजीत सिंह राठौर जी ने जीवन के पहलुओं को समझाया एवं देश में बढ़ रहे नकारात्मक दृष्टिकोण को सकारात्मक नजरिए से बदलने का आवाहन किया |
निर्णयक मंडल ने सभी प्रतिभागी को त्रुटियां बताई एवं भविष्य में एक बेहतर वक्ता बनने हेतु प्रोत्साहित किया | प्रतियोगिता में पक्ष में जय मिश्रा , जिया हेदव, निधि लहरिया और विपक्ष में संस्कृति शर्मा , रहीस सिंह , रुक्मणि सिंह कुर्मी क्रमशः विजेता रहे । कई राज्य और राष्ट्रस्तरीय डिबेट जीत चुके आदित्य प्रताप सेंगर को भी इस मंच में सम्मानित किया गया । शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष नितिन पटेल में मौजूद रहे।मंच संचालन दीपिका तुमराम और एशि ने किया।
इस आयोजन में हिमांशु धुर्वे , उज्जवल त्रिपाठी, मनोज साहू, मनीष शाहू , संदीप प्रजापति, मानव गजराज,निकुंज सोनी, हिमांशी , मुख्य कार्यकता रहे ।