-->
जोबट विधायक सेना महेश पटेल  भोपाल में खाद की थैली सिर पर रखकर विरोध किया।

जोबट विधायक सेना महेश पटेल भोपाल में खाद की थैली सिर पर रखकर विरोध किया।

अलीराजपुर डेस्क

अलीराजपुर-प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में भोपाल विधानसभा घेराव आंदोलन किया गया। जिसमे जोबट कि विधायक सेना महेश पटेल ने सर पर खाद की थैली लिए प्रदर्शन करती दिखी। कांग्रेस का यह विधानसभा घेराव प्रदेश में बढ़ते दलित अत्याचार, अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर  किया गया ,विधानसभा सत्र में कांग्रेस ने बीजेपी के चुनाव के दौरान किए गए वादे को लेकर भी घेराव किया। इनमें प्रमुख वादा है 'लाडली बहन योजना' के तहत हर महिला को 3000 रुपये प्रति माह की राशि दी जाए।
इसके अलावा 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा, गेहूं का MSP 2700 रुपये, धान का MSP 3100 रुपये और सोयाबीन के दाम 6000 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा शामिल है। कांग्रेस नेताओ ने बीजेपी से यह भी मांग कर रही है कि सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज के बारे में श्वेत पत्र जारी किया जाए। इस अवसर पर जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने कहा प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक भाजपा की सरकार अपने द्वारा चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा नहीं करती है! भाजपा के लोग की करनी एवं कथनी बहुत अलग है जो कहती है उसे आज तक पूरा नहीं किया केवल भ्रष्टाचार एवं अत्याचार को बढ़ावा दे रही है।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->