सैलाना:दस लाख रूपये की लागत से विधायक निधि से बनेगी सड़क
Sunday, December 15, 2024
Edit
सैलाना-समीपस्थ ग्राम पंचायत बोरखेड़ा रामगढ़ में विधायक निधि से सड़क मोहन लाल के घर से अमृत राम के घर समीप होते हुए शमशान घाट तक बनेगी दस लाख रूपये की लागत से बनने विली यह सड़क एक किमी लम्बी होगी। रविवार को ग्रामिणो की उपस्थिति में इस सड़क का भूमि पूजन किया गया। सड़क बनने से ग्रामीणजन को आवागमन मे परेशानी नही होगी।
भूमिपूजन के दोरान रामगढ़ के सरपंच प्रतिनिधि ने जयस नेता अमृत वडखिया का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नानालाल हारी,ईश्वर लाल चरपोटा, रमेश खराड़ी, बापू चरपोटा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे!