-->
साँवरिया सेठ: 2 माह पश्चात भगवान श्री सांवरिया सेठ जी का भंडार दान पेटी खोली जिससे प्रथम चरण की गणना से 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए की दानराशि प्राप्त हुई।

साँवरिया सेठ: 2 माह पश्चात भगवान श्री सांवरिया सेठ जी का भंडार दान पेटी खोली जिससे प्रथम चरण की गणना से 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए की दानराशि प्राप्त हुई।

राजस्थान डेस्क
 
चितौड़गढ़/मंडफिया-मेवाड़ अंचल के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया के दरबार का विशाल भंडार शनिवार चतुर्दशी को मंदिर बोर्ड अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर व अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मंदिर की मुख्य निष्पादन अधिकारी प्रभा गौतम की उपस्थिति में खोला गया। मंदिर परम्परा के अनुसार इस बार भगवान श्री सांवलिया जी सेठ का विशाल भंडार दो माह में खोला गया क्योंकि गत माह में दीपावली पर्व होने से भगवान का विशाल भंडार नहीं खोला गया। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि चतुर्दशी को खोले गए भंडार से 11 करोड 34 लाख 75 हजार रुपए नगद प्राप्त हुए भंडार में बची राशि एवं भंडार से निकले सोने चांदी का तोल होना बाकी है मंदिर कार्यालय में विभिन्न भक्तों द्वारा भेंट किए गए सोने चांदी का तोल एवं भक्तों द्वारा भेंट रुपयों की गिनती होना शेष है। इस मौके पर मंदिर के भंडार गिनती में मंदिर बोर्ड सदस्य अशोक शर्मा, संजय कुमार मंडोवरा, श्रीलाल पाटीदार, शंभू लाल सुथार मंदिर प्रभारी, सुरक्षा प्रभारी भेरू गिरी गोस्वामी।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->