अम्बुआ: जनपद अध्यक्ष ने 3 करोड़ से अधिक कार्यों का किया भूमि पूजन।
Monday, December 2, 2024
Edit
अलीराजपुर डेस्क
भाजपा विकास में एवं कांग्रेस विनाश पर विश्वास करती है:- चौहान
संवाददाता- वैभव जाधव
अम्बुआ:- जनपद पंचायत अलीराजपुर के अंतर्गत आने वाली 3 ग्राम पंचायत आम्बूआ, चिचलाना, अडवाड़ा मैं केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन करने जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता इंदरसिंह एवं भाजपा के युवा नेता इंदरसिंह चौहान ने ग्राम पंचायत चिचलाना में एक करोड़ से अधिक राशि के कपिलधारा कुवै, निस्तार तालाब खेत तालाब एवं सीसी रोड का भूमि पूजन सुबह 11:30 बजे किया। उसके बाद जनपद अध्यक्ष अपने काफिले के साथ ग्राम पंचायत आम्बूआ पहुंची जहां पर कपिलधारा कुऐ 6, शांति धाम भेड़िया फलिया एवं समदानी फलिया में दो निस्तार तालाब खेत तालाब नाली निर्माण कचरा संग्रहालय केंद्र सीसी रोड आदि का करीबन 1.75 करोड़ रुपए की लागत से विकास होने वाले कार्यों का भूमि पूजन किया। इसके बाद ग्राम पंचायत अडवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास-20 ,चेक डैम, 6,अलग-अलग जगह सीसी रोड 2,का विधिवत भूमि पूजन किया गया! इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए युवा नेता इंदरसिंह चौहान ने कहा केंद्र एवं मध्य प्रदेश कि भारतीय जनता पार्टी सरकार निरंतर क्षेत्र के विकास की ओर ध्यान दे रही है जबकि कांग्रेस पार्टी विनाश की ओर ले जाने वाला काम कर रही है। हम विकास में विश्वास करते हैं और कांग्रेस विनाश में, हमने अपने जनपद क्षेत्र में लगातार करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का लगातार भूमि पूजन कर कार्य का प्रारंभ कर रहे हैं जिससे आने वाले समय में क्षेत्र के लोगों को पूरा-पूरा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुनीता चौहान ने कहा हमारे क्षेत्र के मंत्री एवं सांसद सहित हम लोग क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे लगातार क्षेत्र का विकास होगा! कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश रावत, रूमसिह मुरिया, उप सरपंच थानसिंह भयड़िया, सचिव नवलसिंह डुडवे , भाजपा के वरिष्ठ नेता भेरूसिंह रावत, अंतरसिंह रावत, सहित क्षेत्र के महिला एवं पुरुष समस्त हितग्राही उपस्थित थे।