सैलाना:विवाह समारोह में हरित कुंभ अभियान हेतु सिसोदिया परिवार द्वारा 2100 रुपए भेंट किए
Wednesday, December 4, 2024
Edit
सैलाना-सिंहस्थ महाकुंभ को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए देश व्यापी अभियान अंतर्गत सैलाना नगर में हरित कुंभ हेतु एक थाली एक थैला अभियान के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि टोली को बहन आरती सिसोदिया के विवाह उपलक्ष्य में उनकी माता श्रीमति कमला बाई, भाई मनोज जी सिसोदिया एवं सिसोदिया परिवार अंबेडकर मार्ग सैलाना द्वारा 21 थाली व 21 थैले हेतु 2100/- रु की राशी भेंट की।
परिवार द्वारा हरित कुंभ निमित्त प्राप्त इस सहायता के लिए पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा सिसोदिया परिवार का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर नगर संघ चालक श्री विपीन जी कसेरा,खंड कार्यवाह श्री निरंजन प्रजापत,श्री भंवर जी सिलावट,पवन जी कसेरा,हरीश जी सिलावट संदीप जी जैन,राजेंद्र जी कुमावत,योगेश जी तंवर,पियूष जी जैन सहित टोली के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।