अलीराजपूर जनसुनवाई में 13 आवेदन पत्र प्राप्त
Wednesday, January 1, 2025
Edit
संवाददाता-वैभव जाधव
अलीराजपुर-प्रति सप्ताह की भांति जनसुनवाई का आयोजन अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह बघेल की अध्यक्षता में जनसुनवाई कक्ष में किया गया। जनसुनवाई में विभिन्न शिकायतों से संबंधित 13 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए । इस दौरान जनसुनवाई में आवेदक श्रीमती बिन्दीया ने बताया कि उनका 07 वर्ष का पुत्र है और उनके पति की मृत्यु के पश्चात मुझे शासन की योजना अनुसार आर्थिक लाभ प्रदाय किया जाए । मेरे अनपढ़ होने से मुझे किसी भी शासकीय योजना की जानकारी नहीं होने से कोई भी शासकीय योजना का लाभ नहीं मिला । उन्होंने योजना के अंतर्गत लाभ के लिए आवेदन किया। जनसुनवाई में कब्जा, अतिक्रमण,बिजली नवीन डि.पी. संबंधित आवेदन प्राप्त हुए ।
उक्त आवेदन को प्राप्त कर संबंधित विभाग अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये । इस दौरान डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल सहित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।