-->
सैलाना:सर्व हिंदू समाज के विरोध के बाद प्रशासन द्वारा हटाया गया मुस्लिम परिवार द्वारा आम रास्ते पर किया गया अवैध कब्जा।

सैलाना:सर्व हिंदू समाज के विरोध के बाद प्रशासन द्वारा हटाया गया मुस्लिम परिवार द्वारा आम रास्ते पर किया गया अवैध कब्जा।

रतलाम डेस्क

सैलाना - पिछले दिनों सर्व हिंदू समाज द्वारा एसडीम को एक मुस्लिम परिवार द्वारा आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण के विरोध में ज्ञापन दिया गया था। 
जिस पर प्रशासन ने इस पर कार्यवाही स्वरूप उक्त परिवार को तीन दिन में ठोस दस्तावेज पेश करने व दस्तावेज न होने की स्थिति में आम रास्ते से कब्जा हटाने को कहा था। नोटिस मिलने के चार से पांच दिन के अंदर उक्त परिवार द्वारा तार फेंसिंग स्वतः हटा ली गई थी। किंतु बीच रास्ते में खड़े खंबे जिन पर तार फैंसिंग गई थी वह नहीं हटाने पर नगर परिषद के अधिकारी द्वारा समझाइश देकर इन्हें हटवाया गया और गली को आवाजाही के लिए पूरी तरह खोल दिया गया।
दरअसल,मामला कुमावतपुरा सैलाना के वार्ड क्रमांक 3 से रंगवाड़ी मोहल्ला के वार्ड क्रमांक 3 व 6 पर जाने वाले आम रास्ते का है था। जिस पर एक मुस्लिम परिवार द्वारा कांटेदार तार एवं गेट पर ताला लगाकर बंद कर दिया था।
आसपास के रहवासी पास स्थित पुष्कर दास मंदिर पर पूजा अर्चना करने के लिए यहीं से निकलकर जाते थे। किंतु मार्ग अवरुद्ध होने से मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिससे समस्त हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त था । जिसे हटाने हेतु सर्व हिंदू समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। इसी पर आज उक्त कार्यवाही हुई है।
अब मामले में प्रशासन को यह भी देखना होगा कि आगे भी मार्ग पर उक्त परिवार का अतिक्रमण ना हो ताकि, किसी प्रकार की विवाद की स्थिति ना बने।
( पहले इस तरह मार्ग पर तार फेंसिंग कर अवरुद्ध था )
    ( हिन्दू समाज के विरोध के बाद खोल गया मार्ग )

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->