-->
सैलाना:नगर परिषद द्वारा नगर के मुख्य चौराहे पर खोदा गड्ढा दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण

सैलाना:नगर परिषद द्वारा नगर के मुख्य चौराहे पर खोदा गड्ढा दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण

रतलाम डेस्क

सैलाना - नगर परिषद द्वारा नगर के मुख्य चौराहे पैलेस चौराहे पर नल की पाइपलाइन दुरुस्त करने के लिए 3 से 4 फीट गहरा गड्ढा खोद रखा है। जो कि विगत 15 दिनों से खुला पड़ा है। 
यह चौराहा नगर का प्रमुख चौराहा है। जहां आसपास के ग्रामीण सुबह मजदूरी पर जाने के लिए यहां एकत्रित होते हैं। मजदूरों की यह अनुमानित संख्या लगभग 200 से 250 के आसपास होती है। साथ ही बांसवाड़ा व शिवगढ़ जाने के लिए चौराहे के मुख्यमार्ग का उपयोग किया जाता है। प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है। 
इस स्थान पर सैलाना की प्राचीन धरोहर राजवाड़ा व कैक्टस गार्डन भी मौजूद है। जिसे देखने काफी संख्या में दूर-दराज से पर्यटक आते हैं।
राजवाड़ा के मुख्य गेट से लगभग पंद्रह फिट की दूरी पर नगर परिषद द्वारा खोदा गया यह गड्ढा यात्रियों के आवाजाही में बाधा उत्पन्न कर रहा है। इसके कारण कभी भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। जिसमें जनहानि का खतरा भी बना हुआ है। 
आसपास के दुकानदार भी इस गड्ढे को लेकर परेशान है। दुकानदारों का कहना है कि इस गड्ढे के कारण ग्राहकों को आने जाने में समस्या हो रही है। 

यहां सवाल यह है कि क्या नगर परिषद के जिम्मेदार इस गड्ढे को यूंही खुला छोड़ किसी दुर्घटना के होने का इंतजार कर रहे है ?

जिम्मेदारों को बताने के बाद भी नहीं हुई समस्या हल - स्थानीय दुकानदार
इस गड्ढे के कारण दुकानदारी प्रभावित हो रही है गड्ढे को भरने के लिए नगर परिषद सीएमओ को कॉल किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि में देखता हूं इस बात को भी आज 4 दिन हो गए है लेकिन समस्या हल नहीं हुई- स्थानीय दुकानदार विक्रम पाटीदार

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->