अलीराजपूर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके - तपीश पाण्डेय
Saturday, January 4, 2025
Edit
संवाददाता- वैभव जाधव
अलीराजपुर-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कट्ठीवाड़ा तपीस पांडे ने बताया कि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम करने के लिए आदेशित कर रात्री गश्त के निर्देश दिए गए थे। गत दिवस रात्री गश्त के दौरान चांदपुर के नजदीक अवैध रूप से परिवहन करते हुए लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर को रोका गया , उस दौरान ट्रैक्टर चालक से उक्त परिवहन से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई किंतु चालक द्वारा संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराएंगे । इसके पश्चात वाहन को जब्त कर वन विभाग को सौंपा गया साथ ही संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
उक्त गश्त के दौरान अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रक को भी जब्त किया गया जिसको खनिज विभाग को सौंप कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
उन्होंने बताया कि जिले में अवैध रेत एवं अन्य सामग्री के परिवहन से संबंधित चेकिंग निरंतर की जाएगी ताकि जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके ।