पीथमपुर : यूनियन कार्बाइड अमेरिकी कंपनी, इसका कचरा भी अमेरिका भेजा जाए- विधायक कमलेश्वर डोडियार
Thursday, January 2, 2025
Edit
धार डेस्क
पीथमपुर - सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने भोपाल से पीथमपुर लाए गए यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को पीथमपुर लाए जाने व उसे यहां नष्ट करने का विरोध किया।
विधायक डोडियार यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाए जाने के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
डोडियार ने वीडियो जारी कर बताया कि भोपाल से 12 कंटेनर के माध्यम से जो 337 मेट्रिक टन से अधिक कचरा पीथमपुर लाया जा रहा है, जो कि क्षेत्र की लगभग 5 लाख से अधिक जनता के स्वास्थ्य के ऊपर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। इससे लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के साथ किडनी की समस्या से भी जूझना पड़ेगा जो कि धार पीथमपुर व इंदौर के आसपास की ग्रामीण जनता पर बहुत बुरा प्रभाव डालेगा। इससे लोगों को सांस लेना तक मुश्किल हो जाएगा। यह बहुत ही गंभीर विषय है।
विधायक डोडियार ने वीडियो के माध्यम से कहा कि - मध्य प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से मैं यह मांग करता हूं कि इस कचरे को मध्य प्रदेश की किसी अन्य जगह जो की बंजर हो ऐसे स्थान पर निष्पादित किया जाए या फिर यह कचरा क्योंकि अमेरिकी कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है, तो इसे केंद्र सरकार द्वारा अमेरिका भिजवाया जाए।