सैलाना:जन सेवा मित्रों ने रतलाम झाबुआ सांसद अनीता नागर सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा।
Monday, March 3, 2025
Edit
सैलाना-ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों की पुनर्नियुक्ति मांग की।
ज्ञापन में बताया गया पूर्ववर्ती सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र योजना के अंतर्गत प्रदेश भर मे लगभग 9300 जनसेवा मित्रों की नियुक्ति की गई थी। इन जनसेवा मित्रों ने प्रत्येक ब्लॉक में अपनी सेवाएँ देते हुए सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
किन्तु, सरकार का कार्यकाल बदलने के पश्चात् इन सभी जनसेवा मित्रों की सेवाएँ समाप्त कर दी गई, जिससे हजारों युवा बेरोजगारी का शिकार हो गए हैं। विगत कई महीनों से इन जनसेवा मित्रों ने अपनी बहाली हेतु विभिन्न स्तरों पर आवेदन,ज्ञापन सौंपे है,किन्तु अब तक उनकी माँगो पर सरकार द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया हैं।
अतः वर्तमान सरकार से आग्रह हैं कि इन 9300 बेरोजगार युवाओं की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जनसेवा मित्रों की पुनः नियुक्ति हेतु अविलंब आदेश जारी करने की कृपा करें। ताकि वे पुनःअपनी सेवाएँ देकर सरकार की योजनाओं को सफलतापूर्वक आम जनता तक पहुँचा सके।