-->
किन्नरो के बढ़ते आतंक व अवैध वसूली को लेकर धामनोद में आक्रोश चौकी प्रभारी को समस्त नगरवासियो ने सोपा ज्ञापन

किन्नरो के बढ़ते आतंक व अवैध वसूली को लेकर धामनोद में आक्रोश चौकी प्रभारी को समस्त नगरवासियो ने सोपा ज्ञापन

रतलाम डेस्क

धामनोद-नगर के समस्त नगरवासी द्वारा धामनोद चौकी प्रभारी आनंद बागवान  को धामनोद नगर मेँ किन्नरो के बढ़ते हुए आतंक व अवैध वसूली को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मेँ बताया गया की धामनोद नगर मेँ किन्नरो द्वारा कुछ दिन पहले एक  परिवार के घर पर जाकर डरा धमका कर मोटी रकम की मांग गईं थी, और उस परिवार द्वारा सम्मान जनक राशि किन्नरो को दी जा रही थी,लेकिन किन्नरो द्वारा उस परिवार को डराना धमाकाना,अभद्र भाषा का उपयोग करना,कपड़े उतारने की धमकी देना एवं गाली - गलोच की गईं, जिसपर उस परिवार द्वारा धामनोद चौकी पर पुलिस अधिकारीयों को किन्नरो की मौखिक सुचना दी गईं, चौकी पर पुलिस अधिकारियो द्वारा समझाइस देकर मामले को शांत किया गया,लेकिन उसके कुछ दिन बाद धामनोद नगर मेँ पता चला की ऐसी और भी किन्नरो द्वारा पूर्व मेँ की गईं कई घटनाओ की अवैध वसूली व अभद्र भाषा का उपयोग करने की जानकारी मिली है,जिस पर 13 अप्रैल रविवार को धामनोद चौकी पर समस्त नगर वासियो ने ज्ञापन देकर बताया गया की,धामनोद नगर मेँ आगे से किन्नरो द्वारा ऐसी कोई भी घटना पुनः घटित ना हो और इस अवैध वसूली को पूर्णरूप से रोका जाए,व धामनोद नगर मेँ किन्नरो का आना पूर्ण रूप से वर्जित ( पूर्ण प्रतिबंध ) किया जाए । अगर आगे आने वाले समय मेँ धामनोद नगर मेँ किन्नरो के कारण कुछ भी घटना घटित होती है, या धामनोद नगर की शांति भंग होती है तो उसकी समस्त जवाबदारी शासन - प्रशासन की रहेगी । एवं ज्ञापन की प्रति सैलाना थाना प्रभारी व नगर परिषद धामनोद के अधिकरी को भी दी जाएगी । इस अवसर पर बड़ी संख्या में धामनोद नगर के नगरवासी उपस्थिति रहे!

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->