-->
रतलाम : करोड़ों रुपए की शासकीय भूमि अतिक्रमणकर्ताओं से मुक्त कराई गई

रतलाम : करोड़ों रुपए की शासकीय भूमि अतिक्रमणकर्ताओं से मुक्त कराई गई

रतलाम डेस्क

रतलाम-जिले के ग्राम सुराखेडी स्थित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 8 रकबा 0.240 हेक्टेयर व भूमि सर्वे क्रमांक 7 रकबा 1.550 हेक्टेयर भूमि जो कि वर्तमान राजस्व रिकार्ड में मंदिर श्री कालिका माता वाके, रतलाम प्रबंधक कलेक्टर, जिला रतलाम म.प्र. शासन के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। उक्त भूमि पर पर अतिक्रमणकर्ता सईदा बी बेवा अब्दुल हमीद नि. शैरानीपुरा रतलाम, अशरफ पिता अब्दुल हामिद नि. शैरानीपुरा रतलाम, सत्तार पिता वकील खान नि. मिल्लतनगर रतलाम, रईसा पति अकरम खान नि. शैरानीपुरा रतलाम के द्वारा गेंहू की फसल बौकर अतिक्रमण किया गया था।
उक्त संबंध में नियम अनुसार कार्यवाही की जाकर  ग्राम सुराखेडी स्थित शासकीय भूमि अतिक्रमणकर्ताओं से मुक्त कराकर श्री कालिका मंदिर के पुजारी श्री हेमंत पिता चण्डीप्रसाद व प्रकाश पिता अमरलालजी को सुपूर्द की गई।

उक्त शासकीय भूमि की अनुमानित कीमत रूपये 9,00,00,000/- (अक्षर में नौ करोड़ रूपये) है। उक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग की ओर से श्री आशीष उपाध्याय नायब तहसीलदार (पूर्वी भाग), रतलाम शहर राजस्व निरीक्षक श्री मेहरबानसिंह मालवीय, पटवारी श्री गिरीश शर्मा, श्री मुकेश मरमट, श्री अंकित परिहार, श्री विजय मकवाना व पुलिस विभाग की ओर से सालाखेडी चौकी प्रभारी श्री मुकेश यादव उपस्थित रहे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->