सैलाना: श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन।
Thursday, May 1, 2025
Edit
सैलाना: सैलाना संकृतिक संगम एवं श्री ऋणमुक्तेश्वर आनंदेश्वर महादेव समिति द्वारा बस स्टैंड स्थित सागर वाटिका में 1 मई 2025 से 7 मई 2025 तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
परम पूज्य गुरुदेव महाराज श्री नमन जी वैष्णव के मुखारविंद से भक्तगण भागवत रसपान कर सकेंगे।
गुरुवार शाम शोभायात्रा के रूप में रघुनाथ द्वार मंदिर से पोथी समारोह निकाला जाएगा। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा स्थल सागर वाटिका पहुंचेगी जहां प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से कथा प्रारंभ होगी।