रामपुरिया भीलान के आदिवासी युवक पर हुए जानलेवा हमले के ख़िलाफ़ जयस भील एकता मिशन ने शिवगढ़ में प्रदर्शन कर डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा।।
Tuesday, June 24, 2025
Edit
सैलाना/शिवगढ़- एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने शिवगढ़ थानांतर्गत रामपुरिया गांव के निवासी शम्भू सिंह गरवाल पर हुए हमले को लेकर शिवगढ़ में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए विरोध मार्च निकाल प्रदर्शन करते हुए थाने का घेराव किया।
भील एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने आदिवासियों पर हमलें करने वालों को पुलिस के सरंक्षण देने का आरोप लगाते हुए उक्त पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस महानिदेशक के नाम दिए ज्ञापन में बताया गया कि कल दिनांक 23/06/2025 को रतलाम जिले के ग्राम रामपुरिया भीलान तहसील सैलाना निवासी आदिवासी युवक शंभुसिंह पिता हीरा गरवाल रतलाम से अपने घर रामपुरिया भिलान की और जा रहा था तभी शिवगढ़ रतलाम रोड स्थित भेड़ली घाट पर राहुल गुर्जर के ढाबे के पास शंभुसिंह गरवाल की गाड़ी रोककर कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा रोड पर ही मां बहन की गंदी गाली देकर लाठी से मारने लगे।
महोदय उक्त सभी आरोपीगण ग्राम रामपुरिया गुजरान के निवासी हैं और पीड़ित शंभुसिंह गरवाल रामपुरिया भिलान का निवासी हैं और सभी आरोपीगण पीड़ित शंभुसिंह गरवाल के गांव में शासकीय जमीनों को हड़पना चाहते हैं । शंभुसिंह गरवाल की उक्त समाज के गुंडे भूमाफिया हत्या करना चाहते हैं क्योंकि वह गांव में पढ़ा लिखा जागरूक व्यक्ति है इन लोगों द्वारा पिछले वर्ष भी शंभूसिंह गरवाल की पत्नी काना बाई जब अपने खेत पर पशुओं को चरा रही थीं तभी काना बाई पर लाठियों से हमला कर दिया जिससे काना बाई गम्भीर रूप से घायल हो गई व उनका हाथ दो जगह से फ्रैक्चर हो गया था जिसका प्रकरण माननीय न्यायलय रतलाम में विचाराधीन हैं! और इन्हीं हमलावरों के द्वारा शंभुसिंह के घर आकर जान से मारने की धमकी देकर डराया धमकाया था इस संबंध में शंभुसिंह गरवाल ने एक शिकायती आवेदन पुलिस थाना शिवगढ़ में दिया था।
शम्भू सिंह गरवाल के परिजनों ने बताया कि शम्भू सिंह के साथ हुई घटना पुलिस की मिलीभगत से हुई है क्योंकि हमलावारों ने भी शंभुसिंह को कहा है कि पुलिस में हमारी ऊपर तक सेटिंग है।
प्रदर्शन के बाद डीजीपी के नाम एसडीओ किशोर पाटनवाला को दिए ज्ञापन में शामिल हुए आदिवासी समाज जन ने मांग की है कि जान लेवा हमला करने वाले सभी आरोपीगण जो कि पूर्व से ही आपराधिक प्रवृति के हैं साथ ही आरोपियों की मदद करने वाले पुलिस अधिकारियों की भी जांच कर तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन के दौरान सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार,जयस भील एकता मिशन के जिला अध्यक्ष विक्रम चारेल,बापू चारपोटा, ईश्वर चरपोटा,राजेश मैडा, छोटू गरवाल,राकेश मैडा, आदिवासी पार्टी के चंदू मैडा,सरपंच रमेश खराडी, मदन डामर,विनीत भाभर, कालू भाभर सहित भील एकता मिशन के सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।