इंदौर:विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गणेश प्रतिमा को आपत्तिजनक स्वरूप देने वाले मूर्तिकरो के मुंह पर पोती कालिख।
Monday, July 21, 2025
Edit
मूर्ति कलाकारों के मुंह पर कालिख पोत खजराना थाने पहुंचे।
मामला इंदौर के खजराना क्षेत्र का है जहां कुछ मूर्तिकार गणेश जी की प्रतिमा को आपत्तिजनक स्वरूप रूप में मॉडलिंग करते हुए प्रदशित कर उन्हें बेच रहे थे यह सूचना बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर को मिली।
तत्काल बजरंग दल के जिला संयोजक लक्की रघुवंशी,जिला महामंत्री विजय पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।जहां कुछ मूर्तिकारों ने विधर्मी मानसिकता को प्रदशित कर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करते हुए मूर्ति को आपत्तिजनक स्वरूप दिया जिसमें गणेश जी मॉडल लड़कियों को गोद में लिए बताए गए है जिससे समस्त हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हो रहीं है इस पर आपत्ति लेते हुए विधर्मी मानसिकता के मूर्तिकारों पर सख्त कार्रवाई के लिए खजराना थाने में संपर्क कर मूर्तिकारो के मुंह पर कालिख पोत उन्हें खजराना थाने लाकर पुलिस को सोपा।
कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया की इनके अतिरिक्त भी इनके साथ काम करने वाले 50 से अधिक मजदूर व कारीगर जो कि बंगाल से आए हुए हैं,जिनकी संबंधित थाने पर कोई भी सूचना नहीं दी गई,न ही पुलिस प्रशासन द्वारा उनका किसी प्रकार वेरिफिकेशन हुआ है, संभवतः इसमें मुस्लिम मूर्तिकार या बांग्लादेशी होने की भी संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है,साथ ही इस प्रकार का कृत्य करने वाले पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की।इस दौरान संगठन के रघुवीर गुर्जर,राकेश चौहान,विजय यादव,कौशल ठाकुर,अमर गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।