सैलाना: कांग्रेस पार्षद ने विधायक से की वार्ड में सी.सी.टी.वी.कैमरे लगवाने की मांग।
Wednesday, July 23, 2025
Edit
विधायक ने मांगपत्र पर उक्त कार्य की स्वीकृति प्रदान की।
सैलाना नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 02 से कांग्रेस पार्षद सलोनी प्रशांत मांडोत द्वारा वार्ड के मुख्य चौराहा पर सी.सी.टी.वी.कैमरे लगवाने के लिये क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडियार को मांग पत्र दिया ।
मांग पत्र के माध्यम से बताया गया कि सैलाना नगर के वार्ड क्रमांक 02 में विट्ठुल माता जी का मंदिर स्थित है इस स्थान पर वार्ड का प्रमुख चौराहा भी हैं। यहां माताजी का मंदिर स्थित होने से नवरात्र के समय गरबे का आयोजन भी किया जाता हैं। जहां बड़ी संख्या में माताएं बहने आती है अतः महिलाओ की सुरक्षा व वार्ड में किसी भी प्रकार की चोरी-लूटपाट जैसी घटना ना हो इस हेतु वार्ड में सी.सी.टी.वी.कैमरे लगवाने के लिए विधायक निधी या स्वेन्छा निधी से उक्त कार्य करने की मांग की उक्त मांग को स्वीकार कर विधायक ने दी मंजूरी ll