विधायक डोडियार ने ली बाजना जनपद के पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की बैठक।।
Saturday, July 12, 2025
Edit
और पंद्रहवे वित्त के तहत पंचायतों को मिलने वाली राशि से किए निर्माण कार्य ग्राम सभा में ही हो स्वीकृत-कमलेश्वर डोडियार
जनपद कार्यालय में आमजनो से रिश्वत लेने और पंचायतों में घटिया निर्माण कार्यों पर दी सख्त चेतावनी
बाजना- सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार की अध्यक्षता और जनपद सीईओ मनीष भांवर की उपस्थिति में सैलाना विधानसभा क्षेत्र की बाजना जनपद के सभी ग्राम पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की सयुंक्त बैठक जनपद पंचायत बजाना के सभाकक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान बतौर क्रियान्वयन एजेंसी पंचायतों को प्राप्त मनरेगा योजना,पांचवा वित्त, पन्द्रहवा वित्त,जनजाति बस्ती विकास,राज्य मद, विधायक निधि,सांसद निधि, विभिन्न विभागों आदि से विकास कार्यों के लिए प्राप्त राशियों से किए गए समस्त कार्यों की समीक्षा की।
साथ ही शासन की संबल योजना,कर्मकार मंडल योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जैसी विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में गहन चर्चा हुई।
बैठक के दौरान विधायक डोडियार ने कई ग्राम पंचायतों में पिछले कई वर्षों से एसबीएम योजना के अंतर्गत शोचालय,पीएम आवास योजना के अंतर्गत अधूरे आवास कार्यों और मजदूरों की फर्जी तरीके से हाजरी भर राशि निकालने और केंद्र सरकार की महती योजना मनरेगा के तहत हितग्राही मूलक कार्य स्वीकृत करने में रोजगार सहायकों द्वारा किए जाने वाले भेदभाव पर नाराजगी जाहिर करते हुए आगे से इस प्रकार का फर्जीवाड़ा नहीं करने की सख्त चेतावनी दी।
विधायक ने बैठक में सीईओ को अवगत करवाया कि क्षेत्र की विधवा महिलाए, दिव्यांगजन,बुजुर्ग व कमजोर वर्ग जनपद मुख्यालय पर अपने हितों का लाभ लेने के लिए भटकना पड़ता है।जो कि बिल्कुल गलत है। सचिवों और रोजगार सहायकों को निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति से अपनी समस्या के समाधान के लिए जनपद कार्यालय के चक्कर नहीं कटवाए। पांचवा वित्त,पन्द्रहवा वित्त या किसी भी मद से पंचायत को प्राप्त निधि व राशि सचिव,सरपंच मनमर्जी से उपयोग कर रहे हैं जो पब्लिक फण्ड का दुरुपयोग है वही फर्जी मजदूरों के नाम हाजरी भर भुगतान किसी तीसरे के खाते में कर रहे है यह अंतिम चेतावनी है आगे सख्त कार्रवाई होगी। बैठक के दौरान कुछ ग्रामीण जनों ने रोजगार सहायक और पंचायत सचिव पर किसी भी कार्य को करवाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप लगाए।। विधायक डोडियार ने जनपद पंचायत में कार्यरत भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत देकर सुधरने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि विकास दामा,जिला पंचायत सदस्य शरद डोडियार,भील एकता मिशन के पदाधिकारी पूनम डामर,कनीराम सिंगाड़ और बाजना जनपद के खंड पंचायत अधिकारी सहित सभी पंचायत समन्वय अधिकारी उपस्थित रहे।