सैलाना:कृषि मंडी क्षेत्र सरवन के व्यापारियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन।

सैलाना:कृषि मंडी क्षेत्र सरवन के व्यापारियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन।

रतलाम डेस्क

सैलाना-कृषि उपज मंडी समिति के नवागत सचिव रूमान सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन व्यापारी संघ के अध्यक्ष इंद्रेश चण्डालिया की अध्यक्षता में किया गया ।
यह आयोजन सरवन स्थित जिनिंग फैक्ट्री में आयोजित हुआ।सम्मान समारोह में वरिष्ठ व्यापारी द्वारका धुत,ओंकारलाल कसेरा,नरेंद्र तापड़िया,राजेश गैलड़ा द्वारा नवागत सचिव का पुष्प माला से स्वागत किया । साथ ही मंडी व्यापारी दीपक कसेरा,मनीष धुत द्वारा साफ़ा बांधकर मंडी सचिव एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष चंडालिया का सम्मान किया।
इसके पश्चात सचिव रूमान सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी सही तोल और उचित मोल किसानों को दे ओर क्षेत्र में निडर होकर अपना व्यवसाय करे उन्हें कोई प्रशासनिक समस्या नहीं होगी। 
व्यापारी अपना व्यवसाय ईमानदारी से करे और क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे।आपकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
इस अवसर पर व्यापारी संघ अध्यक्ष द्वारा भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन दीपक कसेरा ने किया एवं आभार नरेंद्र तापड़िया ने व्यक्त किया।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->