सैलाना:ग्राम रावटी में अपंजीकृत चिकित्सक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई
Friday, August 1, 2025
Edit
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि रतलाम जिले में बिना पंजीकृत चिकित्सा व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।
जिला स्तरीय दल द्वारा ग्राम रावटी में निरीक्षण के दौरान श्री महेश राठौर द्वारा लिमचंद राठौर निवासी रावटी अपने अस्पताल में 6 बिस्तरीय अस्पताल में मरीजों का उपचार करते पाए गए। श्री महेश राठौर द्वारा स्वयं को बी ई एम एस इलेक्ट्रो होम्योपैथी विषय का चिकित्सक होना बताया गया। वे अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर का संचालन करते हुए, बगल में एलोपैथिक उपचार करते हुए पाए गए तथा नर्सिंग होम एक्ट के अंतर्गत वैधानिक पंजीयन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। समाचार लिखे जाने तक दल द्वारा मौके पर पंचनामा बनाकर इंजेक्शन और बोतले जपती कर पुलिस थाना रावटी में प्रकरण पंजीबद्ध कराया जा रहा है।