सैलाना: विक्रम सिंह चारेल ने दिया इस्तीफा।।
Thursday, September 11, 2025
Edit
सैलाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोटड़ा तहसील सैलाना निवासी विक्रम सिंह चारेल द्वारा जयस भील एकता मिशन के रतलाम जिला अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा । उन्होंने संगठन के प्रदेश सचिव मांगू सिंह सिंगाड़ को लिखे पत्र में बताया कि पिछले तीन वर्षों से वे संगठन में रतलाम जिला अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे है,साथ ही सैलाना विधायक प्रतिनिधि के दायित्वों को भी निभा रहे है।उन्होंने संगठन की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कुछ दिन पहले के वायरल वीडियो को बताया फर्जी ।
लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई। हाल ही में उनके खिलाफ आधुनिक एआई तकनीक का उपयोग कर फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया गया,जिससे उन्हें संगठन और विधायक प्रतिनिधि दोनों पदों पर दायित्व निभाने में कठिनाई हो रही है।
उन्होंने संगठन हित में जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया और अनुरोध किया कि उनके स्थान पर किसी कर्मठ कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया जाए। हालांकि,उन्होंने स्पष्ट किया कि वे विधायक प्रतिनिधि के रूप में अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाते रहेंगे।
विक्रम सिंह ने संगठन से आग्रह किया कि उनके इस्तीफे को तत्काल स्वीकार किया जाए ताकि जयस भील एकता मिशन का कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।