इंदौर:छठ पूजा के लिए नगर निगम संवार रहा है अन्नपूर्णा और पीपल्याहाना तालाब।
Tuesday, October 21, 2025
Edit
इंदौर - नगर निगम द्वारा छठ पूजा के लिए शहर के दो प्रमुख तालाबों अन्नपूर्णा व पिपल्याहाना के आसपास तमाम सुविधाएं छठ पूजा के लिए जुटाई जा रही हैं, ताकि वहां पूजा के लिए आने वाले लोगों को कोई समस्या ना हो।
पीपल्याहाना तालाब पर पिछले कुछ दिनों से पर्याप्त विद्युत व्यवस्था के लिए नए पोल लगाने के साथ-साथ कई हिस्सों में हेलोजन लगाए जा रहे हैं, ताकि वहां अलसुबह से शुरू होने वाली पूजा में किसी तरह की कोई दिक्कतें ना आए।
पीपल्याहाना तालाब के परिसर के हिस्सों में बनाए गए अस्थायी पूजा स्थलों पर रंगाई-पुताई का कार्य भी चल रहा है। वहीं अन्नपूर्णा तालाब क्षेत्र में भी तमाम कार्य छठ पूजा की तैयारियों को लेकर कराए जा रहे हैं।तालाब के अलग-अलग हिस्सों में पूजा के लिए घाट बनाने के साथ-साथ पूजा स्थल का निर्माण करने जैसे काम नगर निगम अपने स्तर पर अस्थायी तौर पर कर रहा है ताकि छठ पर्व के पूर्व कार्य पूर्ण किया जा सके।