उज्जैन - बाबा महाकाल की कार्तिक माह की पहली सवारी आज। जाने बाबा की सवारी का पूरा कार्यक्रम
Monday, October 27, 2025
Edit
बाबा महाकाल की कार्तिक माह की पहली सवारी आज
यह रहेगा सवारी का शेड्यूल
शाम 4 बजे नगर प्रजा का हाल जानने निकलेंगे बाबा महाकाल
भगवान मनमहेश के रूप में नगर भ्रमण करेंगे निकलेंगे बाबा महाकाल
सवारी मार्ग में आने वाली लगभग 20 गलियों में भी फायर एक्सटिंगिवीशर कर्मी तैनात रहेंगे
सवारी में पहली बार मंदिर का बैंड भी शामिल होगा, जो मुख्य आकर्षण रहेगा
सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से शुरू होकर गुदरी चौराहा, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंचेगी
रामघाट पर मां शिप्रा के जल से पूजन-अर्चन के बाद सवारी रामघाट से गुदरी बाजार होते हुए पुनः महाकाल मंदिर लौटेगी
सवारी में पुलिस बैंड, महाकाल मंदिर का बैंड, घुड़सवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान और भजन मंडलियां शामिल होंगी