सैलाना : नगर में हुआ भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन
Monday, January 12, 2026
Edit
संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देश भर में समस्त हिंदू समाज के सहयोग से विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा।इस प्रकार नगर में दो स्थानों पर हिंदु सम्मेलन का आयोजन हुआ।
हिंदू समाज में आयोजन का रहा उत्साह
सैलाना-नगर में हिंदू सम्मेलन को लेकर विगत कई दिनों से तैयारी चल रही थी और नगर की जनता इस भव्य आयोजन को लेकर उत्साहित रही धर्मप्रेमी समाज के इस उत्साह से संपूर्ण नगर राम जी के जयघोष से राममय हो गया।
यह आयोजन दिनांक 11 जनवरी रविवार प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुआ।आयोजन तय रचना अनुसार नगर की दो बस्ती,श्री राम और महावीर बस्ती में दो स्थान पर करना तय किया गया था।श्रीराम बस्ती का आयोजन स्थल धबाई जी की बावड़ी चारभुजानाथ मंदिर के पास कुमावतपुरा व महावीर बस्ती का आयोजन स्थल सागर वाटिका बस स्टैंड के पास रहा।
नगर का संपूर्ण व्यवसाय रहा बंद
नगर में सुबह से सभी व्यवसायों ने अपना व्यवसाय बंद रख विराट हिंदू सम्मेलन में अपनी संपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की।
नगर में दो स्थानों से भव्य शोभायात्रा निकाली।
चुकी नगर में यह आयोजन दो बस्ती के रूप में तय हुआ व विवेकानंद कॉलोनी से दिलीप मार्ग तक के क्षेत्र का आयोजन स्थल सागर वाटिका रहा इस क्षेत्र की शोभायात्रा खाकी बाबा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए आयोजन स्थल सागर वाटिका पहुंची।
उसी प्रकार श्री बस्ती का क्षेत्र जूनावास से लेकर वाल्मीकि बस्ती तक रहा इस क्षेत्र की शोभायात्रा जूनावास स्थित राम मंदिर से प्रारंभ हुई जो शंकर मंदिर कुमावतपूरा से होकर मुख्य मार्ग से होते हुए आयोजन स्थल धभाई जी की बावड़ी पहुंची।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी भागीदारी रही नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। रामधुन,भजनकीर्तन से मानो पूरा नगर गूंज उठा।
शोभायात्रा में राम जी की झाकी आकर्षण का केंद्र रही।
मंचासिन अतिथियों ने की संबोधित किया
धभाई जी की बावड़ी श्रीराम बस्ती के आयोजन स्थल पर वक्ता कथावाचक कुलदीप गुरू भट्ट,श्रीमति निता लोढ़ा और मुकेश चोधरी रहे।
कुलदीप गुरुजी द्वारा अपने उद्बोधन में मुख्य रूप से हिंदू एकता की बात कही।
निता लोढ़ा द्वारा अपने उद्बोधन में पंच परिवर्तन,सामाजिक समरसता, कुटुम्भ प्रबोधन,पर्यावरण,स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य की बात कही।
वही महावीर बस्ती मे श्रीमति कल्पना जयपाल,लखन धनगर,विनोद शर्मा ने उद्बोधन दिया।
उद्बोधन के पश्चात भारत माता की आरती की गई तत् पश्चात नगर की धर्मप्रेमी जनता ने सामुहिक रूप से भोजन कर एक पंगत एक संगत की परिकलना को साकार किया
नगर से बड़ी संख्या में नगरवासि इस सहभोज में उपस्थित रहे।