सैलाना : विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

सैलाना : विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

रतलाम डेस्क

सैलाना। स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय सैलाना में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

रन फार स्वदेशी रैली का आयोजन

सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार के नेतृत्व में"रन फार स्वदेशी"की अवधारणा पर विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों द्वारा रैली निकाली गई इस रन में विद्यार्थी एवं प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के नारे लिखे बैनर अपने साथ लेकर इस संबंध में जागरूकता फैलाई ।
छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार ने किया योग

क्रीड़ा अधिकारी रक्षा यादव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार को सूर्य नमस्कार एवं योग की विभिन्न क्रियाएं  कराई एवं इससे होने वाले लाभ से सभी को अवगत करवाया।
साथ ही सभी ने सामूहिक राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम एवं मध्य प्रदेश गान का गायन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर आर पी पाटीदार ने की साथ ही अपने उद्बोधन में स्वदेशी एवं रक्तदान विषय पर प्रभावी व्यक्तव दिया ।
इसके पश्चात मुख्य वक्ता प्रो अनुभाकानड़े ने "स्वदेशी अपनाएं,आत्मनिर्भर भारत बनाएं "विषय पर बोलते हुए कहा कि वस्तुएं ही नहीं अपनी भाषा,अपनी संस्कृति एवं स्व पर गर्व होना चाहिए चाहे वह वेशभूषा हो चाहे भोजन। 
युवा रेडक्रॉस द्वारा आयोजित रक्तदान जागरूकता अभियान पर बोलते हुए डॉ अशोक रावत ने रक्तदान का महत्व बताते हुए उससे संबंधित भ्रामक अवधारणाओं का खंडन करते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं रक्तदान के फायदे बताएं। कार्यक्रम का संचालन डॉ रविकांत द्वारा किया गया एवं आभार प्रोफेसर भरत नागर ने माना।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->