सैलाना : डॉक्टर की अनुपस्थिति पर भड़के विधायक, सीएमएचओ को सौंपा शिकायती आवेदन

सैलाना : डॉक्टर की अनुपस्थिति पर भड़के विधायक, सीएमएचओ को सौंपा शिकायती आवेदन

रतलाम डेस्क

सैलाना- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़दा में डॉक्टर की अनुपस्थिति और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने इस गंभीर मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), जिला रतलाम को दिनांक 05/01/2026 को आवेदन क्रमांक 06/VIP/2026 के तहत लिखित शिकायत सौंपी है।

विधायक द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेख है कि 02 जनवरी 2026 की रात्रि लगभग 9 बजे ग्राम टोरी क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा और अल्टो कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में नोतरा कार्यक्रम से लौट रहे ऑटो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवन लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रतलाम रेफर किया गया।

आवेदन में बताया गया कि कुछ गंभीर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़दा ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उस समय वहां कोई भी डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं था। विधायक ने इसे अत्यंत गंभीर और चिंताजनक स्थिति बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आपातकालीन समय पर डॉक्टर की अनुपस्थिति सीधे तौर पर आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ है।

विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मांग की है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़दा में डॉक्टर की अनुपस्थिति की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 24×7 डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने मामले में शीघ्र कार्रवाई कर की गई कार्यवाही से अवगत कराने का भी अनुरोध किया है।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->