सैलाना : नगर परिषद द्वारा शुद्ध पेयजल प्रदाय के युद्ध स्तरीय प्रयास जारी
Wednesday, January 14, 2026
Edit
सैलाना- नगर में शुद्ध पेयजल प्रदाय करने के लिए नगर परिषद दृढ़ संकल्पित हैं। कुछ वार्डों में नवीन पाइप लाइन डालने का कार्य जारी हैं। पुरानी पाईप लाईन से जल प्रदाय के दौरान अगर कहीं लीकेज की सूचना प्राप्त होती हैं तो परिषद के कर्मचारी सूचना मिलते ही वहां पहुंचकर लीकेज ठीक करते हैं।ताकि नगरवासियों को शुद्ध जल वितरण हो सके।
बायपास स्थित टंकी से बिछाई जा रही है पाइप लाइन
नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला और मुख्य नगरपरिषद अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि निकाय द्वारा बायपास टंकी से देवरी मोहल्ले तक नवीन पाईप लाईन बिछाने का कार्य तेज गति से चल रहा हैं। कुछ ही दिनों में ये कार्य पूर्ण हो जाएगा। इससे वार्ड क्रमांक 4,5,6,7,8, और 11,12 के रहवासियों को शुद्ध और पर्याप्त मात्रा में जल वितरण हो सकेगा।
निकाय निधि एव अमृत योजना 2 के तहत भी कार्य जारी
नगर के कुछ वार्डों में निकाय निधि एव अमृत योजना 2 के अन्तर्गत भी नवीन पाईप लाईन बिछाने का काम द्रुत गति से चल रहा हैं। आगामी दिनों में व्यवस्था ओर अधिक सुदृढ़ होगी। फिलहाल पुरानी पाईप लाईन से और जरूरत पड़ने पर टैंकरों से जल वितरण किया जा रहा हैं।
टंकी की साफ सफाई पर पूरा ध्यान
नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला और मुख्य नगरपरिषद अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि निकाय द्वारा पेयजल टंकी की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता हैं।समय समय पर टंकी की सफाई कराई जाती हैं। पानी में पर्याप्त मात्रा में एलम और ब्लचिंग पावडर डाला जाता हैं। शुद्ध जल वितरण के हर संभव कोशिश नगर परिषद के जल विभाग करता हैं।
लीकेज की सुधार की ये व्यवस्था
सीएमओ ने बताया कि जल वितरण के समय जल विभाग के कर्मचारी वितरण क्षेत्र में घूम कर निगाह रखते हैं कि कहीं लीकेज की कोई समस्या तो नहीं। लीकेज की जानकारी प्रकाश में आते ही तत्काल जल प्रभारी को सूचित किया जाता हैं। व तुरंत वहां टीम पहुंचकर लीकेज सुधारने का काम करती हैं।