अलीराजपुर : घातक चायनीज मांझे के विरुद्ध पुलिस का जिला स्तरीय अभियान एवं जन-जागरूकता हेतु विशेष अपील।

अलीराजपुर : घातक चायनीज मांझे के विरुद्ध पुलिस का जिला स्तरीय अभियान एवं जन-जागरूकता हेतु विशेष अपील।

आलीराजपुर डेस्क

संवाददाता:- वैभव जाधव

अलीराजपुर- आगामी मकर संक्रांति एवं पतंगबाजी के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए, अलीराजपुर पुलिस द्वारा जनसुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए संपूर्ण जिले में 'विशेष सतर्कता अभियान' प्रारंभ किया हुआ है। जिले के समस्त थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पुलिस बल द्वारा प्रतिबंधित चायनीज मांझे (नायलॉन डोर) के भंडारण, क्रय-विक्रय एवं उपयोग के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है।
'चायनीज मांझे' का प्रयोग न केवल मानव जीवन के लिए प्राणघातक सिद्ध हो रहा है, इसकी गंभीरता को दृष्‍टीगत रखते हुये  प्रशासन द्वारा इसके उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है। अलीराजपुर पुलिस स्पष्ट करती है कि नियम विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक एवं वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस प्रशासन इस अभियान के माध्यम से सभी से सहयोग की अपेक्षा करता है:
• विक्रेता: प्रतिबंधित चीनी मांझे का भंडारण या विक्रय न करें। कानूनी रूप से यह दंडनीय अपराध भी है।
• अभिभावक: अपने बच्चों को चीनी मांझे के घातक परिणामों से अवगत कराएं।
• यदि आपके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति या दुकानदार चोरी-छिपे इस प्रतिबंधित सामग्री का विक्रय कर रहा है, तो इसकी सूचना अविलंब स्थानीय पुलिस थाने को प्रेषित करें।
आपकी एक सजग पहल और जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार किसी परिवार की खुशियों को सुरक्षित रख सकता है। इसके विपरीत, नियमों की अवहेलना अथवा की गई एक छोटी सी गलती न केवल आपको कानूनी दुविधा (असुविधा) में डाल सकती है, बल्कि आमजन के लिए भी हानिकारक हो सकती है। 
"आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प"
जिला पुलिस प्रशासन, अलीराजपुर

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->