सैलाना : विधायक डोडियार ने चार प्रतिनिधि हटाए

सैलाना : विधायक डोडियार ने चार प्रतिनिधि हटाए

रतलाम डेस्क

सैलाना-विधायक कमलेश्वर डोडियार ने गुरुवार शाम को एक पत्र कलेक्टर,एसपी सहीत अन्य विभागों के नाम जारी करके बताया कि उनके द्वारा प्रतिनिधियों को हटा दिया है। वे अब शासकीय एवं अशासकीय कार्यो एवं बैठकों के लिये मेरे प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया था, उस नियुक्ति आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुये विधायक प्रतिनिधि के पद से पदमुक्त किया जाता।

यह प्रतिनिधि हटाये गये

विक्रमसिंह चारेल, निवासी कोटड़ा (सैलाना), भुरालाल देवदा, निवासी सुन्दरेल (रावटी) दशरथ डिंडोर, निवासी इमलीपाड़ा कलां (बाजना) राकेश उर्फ शिवा गेहलोत, निवासी भीलों की खेड़ी सैलाना को विधायक प्रतिनिधि के पद से हटा दिए।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->