सड़क पर मिले दो युवकों के शव दुर्घटना या है हत्या ?

सड़क पर मिले दो युवकों के शव दुर्घटना या है हत्या ?

आक्रोशित लोगों ने महू नीमच हाईवे पर किया चक्का जाम।
रतलाम डेस्क

रतलाम - महू नीमच हाईवे पर रतलाम जिले के कांडरवासा फंटे पर पुलिस को गस्त के दौरान रात्रि करीब 2:00 बजे डिवाइडर के पास दो युवकों के शव मिले इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।आपको बता दें घटना स्थल पर युवक जिस बाइक सवार थे वह नीचे गिरी पाई गई जिससे सड़क दुर्घटना होने का अंदेशा लगाया जा रहा है किंतु परिजन का कहना है की युवकों के साथ कोई अन्य घटना घटी है व इनकी मौत दुर्घटना नही हत्या है इस प्रकार मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है । आक्रोशित लोगों ने महू नीमच हाईवे पर किया चक्का जाम|
नामली पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्वजन व अन्य लोग हत्या की आशंका के चलते अक्रोशित होकर बड़ी संख्या में हाईवे के अमलेटा फंटे पर पहुंचे। जांच की मांग को लेकर चक्का जाम किया। इस दौरान लोगों की पुलिस से बहस भी हुई पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है जाम के कारण आवागमन बाधित हुआ है जाम में अनेक वाहन फंस गए हैं।जानकारी के अनुसार पुलिस जवान गुरुवार रात्रि में गस्त कर रहे थे तभी उन्हें कांडरवासा फंटे की तरफ जाते वक्त डिवाइडर के पास दो युवक मृत अवस्था में पड़े मिले| उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी नामली थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे । घटना स्थल पर बाइक (एमपी 43/ई एल 1589) पड़ी मिली । युवको की पहचान 29 वर्षीय केशव पुत्र विष्णु गुर्जर निवासी ग्राम सेमलिया व 30 वर्षीय गजेंद्र पुत्र पूनमचंद डोडिया निवासी ग्राम अमलेटा के रूप में हुई है । सूचना मिलते ही स्वजन मौके पहुंचे।बताया जा रहा है कि दोनों युवक रात्रि में कांडरवासा जन्मदिन मनाने के लिए गए थे वहां से बाइक पर मेवासा की तरफ जा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर एफएसएल अधिकारी डॉक्टर अतुल मित्तल व अन्य अधिकारी भी जांच हेतु पहुंचे। पुलिस अनुसार दोनों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रतलाम भेजे गए हैं मामले की जांच कि जा रही हैं।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->