पुलिस को मिली सफलता बड़ी सनसनीखेज हत्याकांड का किया खुलासा
Saturday, May 18, 2024
Edit
हत्या का खुलासा मृतक की पत्नी ने अपने देवर के साथ मिलकर की पति की कुल्हाड़ी से की हत्या।
सैलानारतलाम जिले के रावटी थाना अंतर्गत ग्राम हरथल में बीते दिनों घर के बाहर सोए युवक की कुल्हाड़ी से हत्या का मामला सामने आया था।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेकर तस्दीक कर इस जगन्य हत्या कांड का पर्दाफाश किया है। मिली जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल की रात्रि में रावटी थाने के ग्राम हरथल से सूचना मिली की गांव में निवासरत छोटु पिता लालु गरवाल की उसके घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर रावटी पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया व युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । इस घटना पर रावटी थाना पर मर्ग क्रमांक 35/2024 धारा 174 जा.फौ. व अपराध क्रं. 228/24 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल के मार्ग दर्शन में रावटी थाना प्रभारी जयप्रकाश चौहान के नेतृत्व में रावटी थाना पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करने लिए निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए गए। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया गया। फोंरेसिक टीम द्वारा घटना स्थल पर उपस्थित होकर फोरेंसिक अधिकारी द्वारा घटना स्थल से महत्वपुर्ण साक्ष्य इकठ्ठा किये।
घटना से मिले साक्ष्य और गहन पूछताछ बनी आरोपी तक पहुंचने का माध्यम ।
पुलिस ने मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ कर जुटाए साक्ष्य इस दौरान यह तथ्य सामने आए की घटना के दिन मृतक अपनी पत्नी रेखा गरवाल व दो बच्चो के साथ घर पर सो रहा था। घर के पास ही मृतक का छोटा भाई सोहन गरवाल भी सो रहा था। मृतक की पत्नी घटना के समय मृतक के पास ही सो रही थी। परंतु हत्या करने वालो के बारे में कुछ भी जानकारी होने से मना करने पर संदेह के घेरे में आई। शंका के आधार पर मृतक की पत्नी रेखा गरवाल एवं मृतक के छोटे भाई सोहन गरवाल से विस्तृत पूछताछ की गई।गहन पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार पर यह तथ्य सामने आए की मृतक की पत्नी का मृतक के छोटे भाई राहुल गरवाल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बारे मे मृतक छोटु गरवाल को पता चल गया था इस कारण मृतक छोटु गरवाल का अपने भाई और पत्नि से विवाद भी हुआ था। इस विवाद के बाद ही रेखा गरवाल व छोटे भाई राहुल गरवाल द्वारा छोटु गरवाल को जान से मारने की योजना बनाई गई। इस योजना को अंजाम देने के लिए 29 अप्रैल को आरोपी राहुल गरवाल भाई छोटु गरवाल के सोते समय रेखा गरवाल के कहने पर आरोपी राहुल गरवाल ने कुल्हाडी से छोटु गरवाल पर वार किए जिसमे उसकी हत्या हो गई। आरोपी राहुल गरवाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी राहुल द्वारा अपनी भाभी रेखा गरवाल के साथ मिलकर अपने भाई छोटू गरवाल की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करना स्वीकार किया। साथ ही कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल्हाड़ी व खून से सने कपड़े भी जप्त किए।
हत्या का पर्दाफाश करने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही:-
कारवाई के दौरान निरीक्षक जय प्रकाश चौहान थाना प्रभारी रावटी, निरीक्षक अय्युब खान थाना प्रभारी सैलाना, उ.नि.निशा चौबे,उ.नि. रामसिंह खपेड,प्र.आर.बद्रीलाल चौधरी,प्र.आर जगदीश डाबी,आर. महेश मईडा,आर.राहुल मेडा,आर. निलेश कटारा,आर.राहुल चौहान, आर.अनिल अमलियार,आर.राजेश बक्षी,आर.बहादुर डांगी,आर.मुकेश मेघवाल,आर.भरत अलावा,आर.विजय मोहनिया,महिला.आर.नेहा कुशवाह,महिला.आर.श्वेता नागर, म.आर.रुकमणी,म.आर.योगिता सहित पूरी टीम एवं सायबर सेल रतलाम से उ.नि.अमित शर्मा,प्र.आर. लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी,प्र.आर. मनमोहन शर्मा,प्र.आर.हिम्मत सिंह, आर.मयंक व्यास, आर.विपुल भावसार, आदि का योगदान सराहनीय रहा।