नगर परिषद सैलाना में कर्मचारियों को मिले नए दायित्व
Monday, June 3, 2024
Edit
नगर परिषद सैलाना द्वारा कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कार्यालय व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु कर्मचारियों के दायित्वो में परिवर्तन किया गया। यह दायित्व परिवर्तन सैलाना तहसीलदार व प्रभारी सी.एम.ओ. कैलाश कन्नौज द्वारा किया गया।
कर्मचारियों को मिले नए प्रभार इस प्रकार है
अभिषेक श्रीवास्तव- उपयंत्री नगर परिषद धामनोद (अतिरिक्त प्रभार उपयंत्री सैलाना, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना,नोडल पी.एम. स्वनिधि, आई.आर. ए. डी)
सुरेंद्र सिंह चौहान- स्वछता प्रभारी, विधुत शाखा प्रभारी, पैट्रोल डीजल,निर्वाचन संबंधित कार्य, सी.एम.हेल्पलाइन।
धन्नालाल परमार- राजस्व प्रभारी,जलकर वसूली, दुकान किराया,निकाय स्वामित्व की दुकानों का नामांतरण।
शुभांगनी श्रोत्रिय-लाडली बहना, उज्वला योजना, अवाक जावक,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र।
दौलत मकवाना-अतिक्रमण ,पालिथिन प्रतिबंध,खुले में मांस विक्रय पर प्रतिबंध, आवारा पशुओ पर प्रतिबंध।
अभिमन्यु ग्वाले- लेखाशाखा,स्थापना ,ऑनलाइन टेंडर।
विजय शर्मा-जल प्रभारी
हरिओम सिसौदिया- प्रभारी जमादार।
महेश तँवर-प्रभारी जमादार ।