-->
एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू का यूसीसी व अग्निवीर को लेकर आया बयान.

एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू का यूसीसी व अग्निवीर को लेकर आया बयान.

नई दिल्ली डेस्क

एनडीए के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड ने बड़ा बयान दिया है .जेडीयू का कहना है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड  पर हमारा रुख आज भी जस का तस है. 
जेडीयू के महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि -  हमने तब भी कहा था कि इस मामले पर सभी स्टेक होल्डर को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है.

त्यागी ने कहा कि - ‘हमने तब भी कहा था कि इस मामले पर सभी स्टेट होल्डर को साथ लेकर  और उनके विचारों को समझने की जरूरत है. यूसीसी पर नीतीश कुमार ने विधि आयोग के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन इसमें व्यापक विचार विमर्श की आवश्यकता है l

वन नेशन, वन इलेक्शन पर भी बोले
वहीं वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि जहां तक एक देश एक चुनाव की बात है हम उसके समर्थन में हैंl
केसी त्यागी ने कहा ‘हम एनडीए के मजबूत हिस्सेदार के रूप में सामने आए हैं. हम अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार में कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. हम लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि अगर बिहार से पलायन रोकना है तो उसे विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए l

'अग्निवीर योजना पर बताई फिर से विचार करने की जरूरत'
 जेडीयू प्रवक्ता ने अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि  ‘अग्निवीर योजना को लेकर बहुत विरोध हुआ था और चुनाव में भी उसका असर देखने को मिला है. इस पर दोबारा से विचार करने की जरूरत है. 
अग्निवीर योजना को नए तरीके से सोचने की आवश्यकता है. जो सुरक्षाकर्मी थे सेना में तैनात थे और जब अग्निवीर योजना आई तो बड़े तबके में असंतोष था. मेरा ऐसा मानना है कि उनके परिवार जनों ने भी चुनाव में विरोध जारी किया इसलिए आज इसमें नए तरीके से विचार विमर्श की जरूरत है.’

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->