भाजपा पार्षदों ने किया धरना प्रदर्शन नगर परिषद पर लगाया उपेक्षा का आरोप ।
Tuesday, June 11, 2024
Edit
भाजपा पार्षदों द्वारा बताया गया कि हमारे वार्ड की जनता जल संकट से जूझ रही जन सामान्य की इस मूलभूत आवश्यकता के अभाव में आज हम जनहित के लिए यहां नगर परिषद सैलाना में धरना पर बैठे हैं।
भाजपा पार्षद पूर्व में भी उक्त मांग को लेकर नगर परिषद के जिम्मेदारो को अवगत करा चुके है।
यह है पार्षदों की मुख्य मांग -
भाजपा पाषर्दो द्वारा बताया गया कि उनके वार्ड में जल संकट दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इस तपती गर्मी में वार्ड की जनता पानी को तरस रही है और नगर परिषद के जिम्मेदार उक्त समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं पूर्व में भी उनके द्वारा सीएमओ सैलाना को उक्त मांगों को लेकर अवगत कराया था तब समस्या के जल्द समाधान करने की बात कही गई थी किंतु यह केवल आश्वासन मात्र ही साबित हुई । समस्या को हल नहीं किया गया भाजपा पार्षदो का कहना है कि वार्ड में कई महीनों से ट्यूबवेल बन्द है वाटर मोटर,पम्प,पाईप लाईन दूरस्थ नहीं की जा रही व वार्ड की जनता से उपेक्षा पूर्ण व्यवाहार कर जानबुझ कर जल संकट उत्पन्न कर परेशान किया जा रहा है इस समस्या का निदान नहीं होगा तब तक हम परिषद में धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
यह धरना प्रदर्शन वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद मुकेश पटेल (नगर परिषद सैलाना में नेता प्रतिपक्ष) के नेतृत्व में किया जा रहा है इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा पार्षद विशाल धभाई,वार्ड क्रमांक 03 से कुलदीप कुमावत व वार्ड क्रमांक 12 से पार्षद पति किशोर कसेरा,वार्ड क्रमांक 08 से पार्षद पति दिनेश पारगी आदि उपस्थित रहे।
नगर परिषद सीएमओ अनिल जोशी ने बताया है कि पार्षदों द्वारा ट्यूबव्हेल मोटर डालने की मांग की गई थी हमारे द्वारा दो मोटर डाल दी गई है बाकी की मोटर कल 11 बजे तक डाल दी जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा देखे वीडियो -