बाबा महांकाल के भक्तों के लिए विशेष! इस प्रकार रहेगा बाबा की शाही सवारी का शेड्यूल
Wednesday, June 19, 2024
Edit
उज्जैन - प्रत्येक वर्ष श्रावण माह में बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाती है। इस बार 22 जुलाई को पहली सवारी निकलेगी और 2 सितंबर को शाही सवारी के साथ होगा समापन।
श्रावण मास की शुरुआत इस वर्ष 22 जुलाई से होने जा रही है। जिसके चलते उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।
सोमवार से होगा श्रावण मास का प्रारंभ,ऐसे में श्रावण मास के पहले ही दिन निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी ।
इस प्रकार रहेगा बाबा महाकाल की सवारी का शेड्यूल
● पहली सवारी - 22 जुलाई
● दूसरी सवारी - 29 जुलाई
● तीसरी सवारी- 5 अगस्त
● चौथी सवारी - 12 अगस्त
● पांचवीं सवारी -19 अगस्त
● छठी सवारी - 26 अगस्त
● शाही सवारी - 2 सितंबर
नए स्वरूप में दर्शन देते हैं बाबा महाकाल
श्रावण-भादौ माह में निकलने वाली सभी सवारीयो में बाबा महाकाल नए स्वरूप में दर्शन देते हैं।
इस दौरान बाबा महाकाल मन महेश, चंद्र मौलेश्वर, शिव तांडव, उमा महेश, सप्त धान घटाटोप और होलकर स्वरूप में दर्शन देते हैं।