शराब दुकान पर बदमाशों ने की तोड़ फोड़ फ्री बियर न देने पर हुआ विवाद।
Tuesday, June 18, 2024
Edit
सैलाना- रतलाम जिले के सैलाना थाना अंतर्गत ग्राम धामनोद वाइन शॉप पर कुछ बदमाश आए वह दुकानदार से फ्री में बियर देने को कहा वह दुकानदार द्वारा ना देने पर बदमाशों ने दुकान पर तोड़फोड़ शुरू कर दी शराब की बोतल और कलर टूटा।
इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर चार बदमाशों को हिरासत में लिया जबकि दो आरोपी फरार हैं।
धामनोद चौकी प्रभारी पंकज राजपूत ने बताया कि बदमाशों ने अंग्रेजी शराब की दुकान पर जाकर रोहित राय पिता शिवदयाल राय जाति कलाल उम्र 25 जो उसे वक्त दुकान में उपस्थित थे उनसे फ्री में बियर मांगी दुकानदार द्वारा फ्री में बीयर देने से मना करने पर गाली गलौज कर पत्थर फेंकने लगे जिससे रोहित को चोट लगी व दुकान में रखी शराब के बॉटल व कूलर टूट गया बदमाशों ने रोहित को जान से मारने की धमकी भी दी।
रोहित के बताए अनुसार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर,राजेश निनामा,गोपाल मुनिया,राकेश निनामा , सम्राट निवासी धामनोद को हिरासत में लिया है जबकि मनोहर मालीवाल और लकी मुनिया फरार है जिनकी तलाश जारी है।