भाजपा पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त।
Monday, June 17, 2024
Edit
सैलाना- नगर के विभिन्न वार्डों में जल समस्या व परिषद अध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर विगत 7 दिनों से भाजपा पार्षद जल समस्या निदान हेतु नगर परिषद के मुख्य गेट पर धरने पर बैठे थे।
पार्षदों द्वारा जारी यह धरना आखिरकार सैलाना एसडीएम मनीष जैन व नगर परिषद सी एम ओ अनिल जोशी की मध्यस्थता के साथ समाप्त हुआ।
एसडीएम सैलाना द्वारा पार्षदों की विभिन्न मांगों को जल्द पूरा करने का ठोस आश्वासन दिया गया व नेता प्रतिपक्ष मुकेश पटेल को पेय पदार्थ पिला कर इस धरने को समाप्त करवाया गया।
स्थानीय भाजपा नेता व पदाधिकारी रहे नदारद
जनता के हक की इस लड़ाई में अपने आपको स्थानीय भाजपा का सर्वेसर्वा जताने वाले नेता व पदाधिकारी पूरे समय दिखाई नहीं दिए. क्या जनता की समस्याओं से उन भाजपा नेताओं को कोई सरोकार नहीं है कि वे समय निकालकर बीजेपी पार्षदों द्वारा जनता की समस्याओं को लेकर लड़ी जा रही लड़ाई में उनका साथ दे पाते।