जावरा के मंदिर में गोवंश का कटा सिर मिलने से मचा हड़कंप, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।
Friday, June 14, 2024
Edit
रतलाम जिले के जावरा शहर स्थित जगन्नाथ महादेव मंदिर में गोवंश का कटा सिर मिला जिससे शहर में सनसनी फ़ैल गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जावरा शहर किया बंद।
प्रतिदिन अनुसार जब सवेरे मंदिर के पुजारी गौरव गोस्वामी ने मंदिर का गेट खोला तो भगवान गणेश जी की मूर्ति के यहां गोवंश का कटा हुआ सिर पड़ा हुआ था। पुजारी द्वारा तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई।
इस घटना से हिन्दू समाज में भारी आक्रोश है। हिंदू संगठनो ने घटना के बाद विरोध स्वरूप शहर को किया शांतिपूर्ण ढंग से बंद साथ ही फोरलेन पर चक्का जाम भी किया।
शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात।
एसपी राकेश खाख द्वारा बताया गया है कि दो संदिग्ध को राउंडअप कर लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है साथ ही सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
मामले में अब प्रशासन ने आरोपियों के घरों को ध्वस्त करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।