-->
आयुष विभाग के मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारम्भ 18 जुलाई से

आयुष विभाग के मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारम्भ 18 जुलाई से


रतलाम डेस्क

रतलाम-आयुष विभाग के निर्देशानुसार रतलाम जिले के मलेरिया प्रभावित अतिसंवेदनशील 6 ब्लॉक के 11 ग्रामों में मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण किया जाना है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम का प्रथम चरण 18 जुलाई को प्रारंभ होगा। सभी चिन्हित गांवों में  होम्योपैथिक औषधि “मलेरिया ऑफ 200“ की कुल छः खुराक खिलाई जाएगी।

नोडल अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान, सहायक नोडल अधिकारी, डॉ. रमेश कटारा एवं डॉ. अंकित विजियावता, सेक्टर अधिकारी डॉ. सुरेश भूरा, डॉ. रवि कलाल, डॉ. कमलेश शेर, डॉ. रंजीता सिंगार, डॉ. नीतू कटारा, डॉ. रागिनी शर्मा द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में औषधी वितरण का निरीक्षण कर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश प्रदान किए जाएंगे।प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंतेखाब मंसूरी ने बताया कि मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि के साथ ही डेंगू एवं अन्य वर्षाजनित बिमारियों से बचाव हेतु आयुष औषधियों का वितरण जिला आयुर्वेद चिकित्सालय आयुष विंग, आयुष औषधालय, कलेक्टर कार्यालय तथा जिले के समस्त आयुष औषधालयों पर निशुल्क किया जा रहा है। आयुष विभाग ने आमजन से इन औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।


--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->