नगर परिषद द्वारा प्याऊ को नीलाम करने के निर्णय के खिलाफ बीजेपी व कांग्रेस पार्षद ने दर्ज करवाई आपत्ति।
Thursday, July 18, 2024
Edit
सैलाना - नगर परिषद द्वारा कल होने वाली साधारण सभा में वर्षो से संचालित प्याऊ वाले स्थान को नीलाम करने का प्रस्ताव लाया जाना था, जिस पर दैनिक सवेरा ने प्रमुखता से विरोध जताया था।
मामले में अब नगर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपनी आपत्ति दर्ज करवाई गई है।
प्याऊ वाले स्थान को नगर परिषद द्वारा नीलाम करने के विरोध में भाजपा पार्षदों ने नगर परिषद सीएमओ को लिखित में आपत्ति दर्ज करवाई हैं।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश पाटीदार व अन्य भाजपा पार्षद विशाल धभाई, हेमलता विशाल धभाई, चंदा दिनेश पारगी, कुलदीप कुमावत द्वारा आपत्ति दर्ज करवाई
साथ ही इस मामले में कांग्रेस पार्षद सलोनी प्रशांत मांडोत ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनहित में प्याऊ को नीलाम किए जाने का विरोध किया है साथ ही सीएमओ को उन्होंने भी लिखित आपत्ति दर्ज करवाई है।
नगर में भी आमजन में नगर परिषद के प्याऊ के स्थान को नीलाम करने के इस निर्णय की निंदा की जा रही है।