विधायक डोडियार ने अधिकारियों को दी हिदायत - कार्य में लापरवाही न करें।
Thursday, July 11, 2024
Edit
सैलाना - क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडियार द्वारा जनपद पंचायत सैलाना में विभागों की समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक का आयोजन जनपद पंचायत सैलाना में किया गया।
बैठक में एसडीएम मनीष जैन,जनपद पंचायत सीईओ गोवर्धन मालवीय सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
विधायक डोडियार द्वारा जनहित से जुड़ी योजनाओं व उनके क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी लेने हेतु बैठक का आयोजन किया गया था व साथ ही उन्होंने अधिकारियों से अपने कार्य का रिपोर्ट कार्ड मांगा,आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की साथ ही अधिकारियों को हिदायत दी कि अपने कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करे यह लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विक्रम चारेल,कैलाश डामर,बुरालाल देवड़ा आदि उपस्थित रहे।।