-->
पांच सितारा होटल में बजरंग दल का धावा, जमकर हुआ हंगामा

पांच सितारा होटल में बजरंग दल का धावा, जमकर हुआ हंगामा

इंदौर - कल फ्रेंडशिप डे के दिन बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद द्वारा शहर के विभिन्न होटलों में दबिश दी गई. इस दौरान नशाखोरी करते पाए जाने वाले नाबालिगों को पकड़ने के साथ ही मौके पर मौजूद वर्ग विशेष के युवकों को भी पकड़कर उन्हें पुलिस के हवाले किया गया।

बजरंग दल इंदौर विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर ने बताया गया कि दो दिन पहले सभी होटल, पब संचालकों को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इंदौर विभाग ने चेतावनी दी थी कि मां अहिल्या की नगरी को पाश्चात्य संस्कृति के कार्यक्रम फ्रेंडशिप डे पर दूषित नहीं होने देंगे। फिर भी इंदौर के एक प्रतिष्ठित होटल एस्सेंटिया में पार्टी चल रही थी। जिसमें कुछ नाबालिक लड़के लड़कियां थे। जोकि  शराब का सेवन कर रहे थे। बजरंग दल ने पूर्व में भी सभी होटल संचालकों को चेताया था कि आप सभी आने वाले युवक युवतियों की आईडी लीजिए एवं रजिस्टर मेंटेन कीजिए जिसमें की सभी का डाटा रहे लेकिन यहां पर भी और अनियमित पाई गई । 

जब बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दबिश दी तो तलाशी के दौरान मौके से वर्ग विशेष के युवक भागने लगे। जिसमें से एक युवक बजरंग दल के हत्थे चढ़ गया,जिसकी जमकर खातिरदारी बजरंग दल द्वारा की गई।

वर्ग विशेष के युवक के फोन में थे हिंदू नाम से तीन सोशल मीडिया अकाउंट 
बजरंग दल के सूत्रों ने बताया कि वर्ग विशेष के युवक का फ़ोन जब चेक किया गया तो उसमें इंस्टाग्राम के तीन अकाउंट मिले जो उसने हिन्दू नाम से बना रखे थे। इसके बाद युवक को तिलक नगर थाने के सुपुर्द किया गया।

साथ ही बजरंग दल कार्यकर्ता जब थाने पहुंचे तब होटल के पीछे रहने वाले निवासी भी वहां जाकर अपना दर्द बताने लगे कि होटल में ऐसी पार्टियों आए दिन आम बात है एवं उनके शोर से विद्यार्थी बच्चे एवं बुजुर्गों को बहुत समस्या होती है। होटल में सरकार के द्वारा लाउडस्पीकर पर जो कानून बना है उसकी भी धज्जियां उड़ाई जा रही है ।
इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ' द पार्क' होटल पर दबिश दी। वहां भी पार्टी शुरू होने वाली थी लेकिन वहाँ सभी आईडी कार्ड व अन्य नियमो को ध्यान में रखते हुए की जा रही थी ।
इसके बाद कार्यकर्ता एक अन्य नामचीन होटल पहुंचे व पार्टी होने वाली जगह की तलाशी ली और मुस्लिम लड़के व हिंदू लड़कियों को साथ में रूम ना देने को लेकर चेतावनी भी दी।

इस दौरान मौके पर लक्की रघुवंशी, राजेश राठौर, मोनू श्रीवास,जितेन शर्मा आनंद गहलोत, सुरेंद्र ओसवाल, सागर शिंदे, रवि मालवीय, जितेन जादौन, शुभम चौहान, राहुल पांडे गौरव राठौर, राकेश चौहान, लोकेश सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता मौजूद थे

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->