सैलाना: खाद बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन. पूर्व विधायक गहलोत ने समर्थकों सहित एसडीएम कार्यालय प्रांगण में किया शक्ति प्रदर्शन।

सैलाना: खाद बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन. पूर्व विधायक गहलोत ने समर्थकों सहित एसडीएम कार्यालय प्रांगण में किया शक्ति प्रदर्शन।

रतलाम डेस्क 


सैलाना:  आज होने वाले खाद व बिजली संकट को लेकर  कांग्रेस के एसडीएम कार्यालय घेराव के नियत प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस की तैयारी पिछले दिनों से जारी थी। 
आज सुबह से ही कांग्रेसजन सैलाना व आसपास से खाकी बाबा हनुमान मंदिर पर जुटने लगे थे। 
कांग्रेस के बड़े प्रदर्शन को लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ था । पुलिस का भी सैलाना, सरवन रावटी व बाजना का अतिरिक्त बल इस प्रदर्शन को देखते हुए सैलाना में लगा हुआ था। 

तय समय से लगभग 2 घंटे देरी से शुरू हुई रैली

कांग्रेस के पूर्व विधायक हर्ष विजय गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्शन व रैली तय समय सुबह 11 बजे से लगभग 2 घंटे देरी से शुरू हुई। 

प्रशासन ने उतरवाया फांसी के फंदे पर लटका किसान का पुतला
रैली जैसे ही शुरू होने वाली थी प्रशासन ने फांसी के फंदे पर लटका किसान का पुतला हटाने को कहा। जिस पर पूर्व विधायक गहलोत व तहसीलदार कुलभूषण शर्मा में काफी देर तक बहस होती रही। जिस पर तहसीलदार ने कहा कि - इस प्रकार से पुतले का प्रदर्शन नहीं करने दिया जा सकता।
गहलोत ने कुछ दूर के लिए पुतले के साथ रैली में चलने देने के लिए कहा।
जिस पर तहसीलदार शर्मा ने कहा कि - यदि आप लोग पुतला नहीं उतारते है तो हमें ही उतरना पड़ेगा। इसके बाद पुलिसकर्मियों व थाना प्रभारी पिंकी आकाश ने ट्रैक्टर पर चढ़कर फांसी के फंदे से किसान का पुतला उतरवाया।

इससे पहले भी आंदोलन शुरू होने से पहले ही जब ट्रैक्टर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने से गुजर रहा था तब पुलिस प्रशासन ने ट्रैक्टर पर लटके पुतले पर आपत्ति ली एवं हटाने लगे। इस पर भी नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला की थाना प्रभारी पिंकी आकाश समेत अन्य पुलिसकर्मियों से गहमा गहमी भी हुई।

नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए पहुंचे एसडीएम कार्यालय
कांग्रेस की विशाल प्रदर्शन रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची व यहां सभा में परिवर्तित हो गई l जहां पूर्व विधायक गहलोत ने उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित किया व प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर घेरा। गहलोत ने सीएम मोहन यादव पर हमला करते हुए कहा कि - किसान जब मुख्यमंत्री को अपनी व्यथा सुनाने गए तो सीएम मोहन यादव ने उन्हें दूर भगा दिया। किसान की आय दोगुनी करने के खोखले वादे सरकार ने किए। आज किसान बिजली पानी खाद हर तरह से परेशान है।
बिजली की समस्या को लेकर गहलोत ने कहा कि - लाइट दिन में लगातार कर दे ताकि किसानों को समस्या ना हो।

पूर्व विधायक समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय प्रांगण में धरने पर बैठे
अपनी मांगों को लेकर कार्यकर्ता अपने नेता हर्षविजय गहलोत के नेतृत्व में एसडीएम के बाहर आने को लेकर प्रांगण में ही धरने पर बैठे रहे। करीब आधे घंटे बाद एसडीएम तरुण जैन बाहर आए एवं समस्याएं सुनी।

गहलोत से एसडीएम को बताई समस्याएं
एसडीएम  तरुण जैन को पूर्व विधायक गहलोत ने किसानों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि - वितरण प्रणाली सुधारने की आवश्यकता है।कूपन बांटने में भी अनियमितता है। कालाबाजारी पर मॉनिटरिंग आप अधिकारियों की हो। बिजली संकट की ओर ध्यान दिलवाते हुए बताया कि - ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बार-बार कट रही है उसे पर लगाम लगे।

गहलोत की बात समाप्त होने पर एसडीएम तरुण जैन जवाब देते हुए बताया कि - पिछली बार सैलाना अनुभाग में मात्र केवल एक विक्रय केंद्र हुआ करता था वर्तमान स्थिति में देखे तो हर तहसील में एक विक्रय केंद्र है। शिवगढ़ में भी हमने अस्थाई रूप से केंद्र चालू किया है।
पिछले वर्ष सैलाना में डीएपी युरिया सब मिलाकर साढे 11 हजार मेट्रिक टन दिसंबर तक उठा था । इस बार साढे 13 हजार मेट्रिक टन हम आज तक बाट चुके है ।
कालाबाजारी पर जवाब देते हुए जैन ने कहा कि - काला बाजारी की जो बात है इसके लिये हमने एक कंट्रोल रूम बनाया है. उसका नंबर पी आर ओ के माध्यम से हमने मीडिया में जारी किया है और काला बाजारी को रोकने के लिए क्विक रिस्पांस टीम हमने बनाई हैं जिसमें हमारे नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी उस कमेठी के अध्यक्ष है और सभी थाना प्रभारी उसके सदस्य हैं. जैसे ही हमे सूचना मिलती है हम कार्यवाही करते हैं ।
पिछले दिनों दो कार्यवाही सैलाना अनुभाग में हमारे द्वारा की गई है। हमारा यही प्रयास है कि किसानों को  किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
इसके बाद कांग्रेस नेता गहलोत ने एसडीएम जैन को उक्त मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। 
ये रहे उपस्थित

प्रदर्शन में कांग्रेस नेता व पूर्व मंडी अध्यक्ष शेखर गहलोत, युवा कांग्रेस नेता हनी गहलोत, जगदीश पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला, जितेंद्र सिंह राठौर, डीपी धाकड़, संजय चौधरी, जगदीश कुमावत( मामा), दिलीप कुमावत, पूर्व पार्षद हेमंत बबलू कुमावत,वीरेंद्र सिंह जावरा, सुरेश डिंडोर, यूसुफ कड़पा नगर पालिका अध्यक्ष जावरा, प्रकाश जी डामर बाजना, नरेंद्र गरवाल रावटी, छगन भगोरा सरवन सहित आसपास के कांग्रेस नेता कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->