आम्बुआ : मंडल में हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर दस गांव से ग्रामीण भूमि पूजन मे हुए शामिल
Thursday, December 18, 2025
Edit
संवाददाता :- वैभव जाधव
आम्बुआ:- में आगामी 4 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन को अंतिम रूप देने के लिए आम्बुआ मंडल के दस गांव से ग्रामीण मंडलो की बैठक आयोजित की गई। साथ ही दशहरा मैदान मे भूमि पूजन किया गया जिसमे विभिन्न समितियों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि शामिल हुए।
आयोजन समिति को संबोधित करते हुए धार विभाग प्रचार प्रमुख अंकित जी राठौड़ ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करने हेतु वृहद हिंदू सम्मेलन आयोजित करने का विचार किया है जिसका उद्देश्य स्थानीय समाज को एकजुट करना, नेतृत्व क्षमता विकसित करना और समाज में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर अलग-अलग समितियों का गठन किया जाएगा, ताकि लव जिहाद, मतांतरण और अन्य सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय स्तर पर प्रभावी व्यवस्था विकसित की जा सके। सम्मेलन में धार्मिक-सामाजिक एकता के साथ-साथ सामाजिक समरसता, राष्ट्रहित, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जीवनशैली और नागरिक कर्तव्य जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
वही अलीराजपुर खण्ड माननीय संघ चालक भुवान भवर ने बताया कि हिन्दू समाज के समरसता भोज हेतू आम्बुआ,बोरझाड़,अड़वाड़ा,झोरा चिचलाना,सेवड़,मोटा उमर,अगोनी
,सेमलाया,पनवानी के प्रत्येक परिवारो का हिन्दू सम्मेलन दशहरा मैदान पर होगा जिसका भूमि पूजन गुरुवार 17 दिसंबर को किया गया साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई समिति गठन में मातृशक्ति की भागीदारी को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि महिलाएं भी समाज-निर्माण और जागरूकता अभियानों में नेतृत्वकारी भूमिका निभा सकें।
आयोजन समिति का मानना है कि जब स्थानीय स्तर पर नेतृत्व मजबूत होगा और समाज जागरूक बनेगा, तब धार्मिक या सामाजिक अस्थिरता के बजाय एक जिम्मेदार, संवेदनशील और समरस समाज का निर्माण संभव होगा।
स्थानीय नागरिकों से आग्रह है कि वे अपने इस हिन्दू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समाज की एकता और भविष्य निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।