सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रिमंडल के सदस्यगण को प्रभारी मंत्री के रूप में जिलों का प्रभार दिए जाने के संबंध में आदेश जारी।
Tuesday, August 13, 2024
Edit
भोपाल - लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एमपी के जिलों को अपने प्रभारी मंत्री मिल ही गए। पिछले आठ महीनों से जिलों को प्रभारी मंत्री नही मिल पाए थे। खैर, देर आए दुरुस्त आए और आखिरकार स्वतंत्रता दिवस से ऐन पहले मोहन सरकार ने मंत्रियों को जिलों के प्रभार दे दिए। बता दें कि जिलों में प्रभारी मंत्री समन्यतः ध्वजारोहण करते हैं। संभवतः इसी बात को ध्यान में रखते हुए कल जिले के प्रभारी मंत्रियों के नाम का एलान कर दिया गया।
इसमें प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जिले को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने पास रखा है, तो वहीं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर व देवास दिया गया है एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को सागर व शहडोल जिले का प्रभार दिया गया है।
मंत्री एवं उन्हें दिए गए जिलो के प्रभार की पूरी सूची