सैलाना - कन्या शिक्षा परिसर में हुआ करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन।
Friday, August 30, 2024
Edit
सैलाना - स्थानीय कन्या शिक्षा परिसर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिंह, सहायक संचालक एवं परियोजना अधिकारी रविन्द्र मिश्रा ने मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को अभ्यास एकेडमी के राकेश कुमावत एवं जैन सर द्वारा करियर काउंसलिंग के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा नौ से बारहवीं तक की बालिकाएं एवं संस्थान का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का संचालन महिला बाल विकास विभाग की दीपा चौधरी और ज्योति गोस्वामी ने किया।