-->
सैलाना : भारतीय मजदूर संघ की तहसील स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन.

सैलाना : भारतीय मजदूर संघ की तहसील स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन.

रतलाम डेस्क

सैलाना-भारतीय मजदूर संघ तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन श्री सुरेंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष, श्री दिलीप सिंह पाटीदार जिला मंत्री, श्री मोतीलाल भंवर तहसील  अध्यक्ष , कैलाश वसुनिया जिला सचिव वनवासी कल्याण परिषद एवं  जिला संयोजक जनजाति सुरक्षा मंच, श्री कोदर सिंह कटाराअध्यक्ष मध्य प्रदेश पंचायत सचिव महा संघ की उपस्थिति में किया गया ।
बैठक में भारतीय मजदूर संघ से संबंध रखने वाले संगठनों के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए।   
बैठक में 22 सितंबर को इस सृष्टि के निर्माणकर्ता भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया । 

समिति के पदाधिकारी इस प्रकार है 
श्री भरत तंवर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयोजक ,श्री चरण सिंह चौधरी शिक्षा विभाग सहसंयोजक, श्रीमती दीप्ति उपाध्याय महिला एवं बाल विकास सहसंयोजक ,श्री प्रवीण रायकवार मनरेगा सहसंयोजक, श्री अभिसार हाडा मनरेगा कोषाध्यक्ष, श्री जगदीश परिहार शिक्षा विभागसचिव,श्री मनीष सांवलिया शिक्षा विभाग सह सचिव, श्री डॉक्टर रमेश कटारा सह सचिव स्वास्थ्य विभाग, श्री दिनेश पोरवाल सहसचिव, श्रीमती प्रीति लबाना महिला एवं बाल विकास विभाग सदस्य ,श्री पवन प्रजापत शिक्षा विभाग, श्री जगदीश डामर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, श्री जीवनलाल भाभर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, श्री प्रवीण रावल  श्री दीपक पटेल श्री नरेंद्र सिंह जाट शिक्षा विभाग, श्री महेश मईडा पंचायत विभाग मोबिलाइजर, श्री बद्रीलाल चौहान, श्री किशन चारेल शिक्षा विभाग , श्री जयदीप पटेल कंप्यूटर ऑपरेटर श्री अंशुल पटेल कंप्यूटर ऑपरेटर,सदस्य मनोनीत किए गए।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->