सैलाना - गोगा नवमी का पर्व कल नगर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Wednesday, August 28, 2024
Edit
सैलाना-भादौ महीने की कृष्ण नवमी ( जन्माष्टमी के अगले ही दिन ) को प्रतिवर्ष लोकदेवता गोगा जी महाराज का जन्मोत्सव इसी प्रकार श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है ।
पिछले एक महीने से समाज जन जाहरवीर गोगा जी महाराज की सेवा में लीन थे एवं पर्व को लेकर तैयारियों में लगे हुए थे।
कल गोगा नवमी के अवसर पर सर्वप्रथम गोगा जी महाराज के निशान ( छड़ी ) का पूजन किया गया। इसके बाद भगत जी संजय मकवाना,सिद्धार्थ मकवाना,अजय करोतिया व तिलक के घोड़े धर्मेंद्र भाटी का स्वागत किया गया।
पूजन व स्वागत के बाद समाजजन निशान लेकर चल समारोह के रूप में नगर में निकले।
जहां विभिन्न स्थानों पर गोगा देव जी के निशान का पूजन कर चल समारोह का स्वागत किया गया।
यहां किया गया स्वागत
बस स्टैंड पर नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला द्वारा छड़ी पूजन कर चल समारोह का स्वागत किया गया। इसके बाद बस स्टैंड पर ही विश्व हिंदू परिषद द्वारा छड़ी पूजन व स्वागत किया गया।
चल समारोह नगर भ्रमण करता हुआ विक्टोरिया तालाब पहुंचा जहां चल समारोह का समापन हुआ।